शेयर मंथन में खोजें

भारतीय शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 52 अंकों की बढ़त के साथ 9,201 पर रहा। निफ्टी 19 अंकों की मजबूती के साथ 2,803 पर बंद हुआ। मजबूत वैश्विक संकेतों के मद्देनजर कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सुबह भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आज शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव का क्रम चलता रहा। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 0.57% की हल्की मजबूती से साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.45% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.03% की  हल्की गिरावट आयी। धातु सूचकांक में 2.9%, रियल्टी सूचकांक में 1%, तेल और गैस सूचकांक में 0.73%, टीईसीके सूचकांक में 0.67%, पीएसयू सूचकांक में 0.60%  और पावर सूचकांक में 0.43% की उछाल आयी। एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी और बैंकिंग सूचकांक के शेयरों ने आज हल्की उछाल दर्ज की। आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 2.7% और हेल्थकेयर सूचकांक में 0.35% की हल्की कमजोरी रही।

कल भी जारी रहेगी सत्यम बोर्ड की बैठक

satyam computerसत्यम के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक के बाद कोई बयान जारी नहीं किया गया। सरकार द्वारा बनाये गये इस निदेशक मंडल की बैठक कल भी जारी रहेगी। ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज का निदेशक मंडल आज कंपनी के सीईओ और सीएफओ के नाम घोषित तक देगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में गिरावट है। आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 49.25 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 2.12 बजे 7% की कमजोरी के साथ 49.95 रुपये पर है।

रियल्टी सूचकांक में 2% की उछाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लगातार दो दिनों तक बड़ी गिरावट सहने के बाद आज के कारोबार में रियल्टी सूचकांक के शेयर भाव में बढ़त का रुख है। दोपहर के 2.03 बजे इस क्षेत्र में 2% की मजबूती है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल डीएलएफ के शेयर भाव में है, जो 6.75 रुपये या 5% की बढ़त के साथ 139.65 पर है। अंसल इन्फ्रा में 2.5%, एचडीआईएल में 1.7%, ऑर्बिट कॉर्पोरेशन में 1.3%, यूनिटेक में 1.2% और इंडियाबुल्स रियल में 1% की मजबूती है। 

धातु सूचकांक में 3% की बढ़त

बीएसई में आज के कारोबार में धातु सूचकांक में उछाल का रुख  है। दोपहर 1.43 बजे इस क्षेत्र में 3% की बढ़त है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती इस्पात इंडस्ट्रीज के शेयरों में है, जो 9.8% की बढ़त के साथ 10.88 रुपये पर है। जेएसडब्लू स्टील में 7%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 5.9%, सेसा गोवा में 4.7% और टाटा स्टील में 4.5% की उछाल है।

समाचार माध्यमों में आयी खबर भ्रामकः बलरामपुर चीनी मिल्स

बलरामपुर चीनी मिल्स ने समाचार माध्यमों में आयी उसके खातों में गड़बड़ी की जाँच से संबंधित खबर को निराधार, गलत और भ्रामक बताया है। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को भेजी गयी विज्ञप्ति में कहा है कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी अधिनियम 1956 के सेक्शन 209 ए के तहत इसके खातों, रिकॉर्ड और अन्य प्रपत्रों की जाँच की है और इसकी जाँच रिपोर्ट में पिछले साल के आँकड़ों में छोटी गलतियों सहित कुछ गड़बड़ियाँ पायी गयी हैं और अब मामला खत्म हो गया है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"