शेयर मंथन में खोजें

फोर्टिस हेल्थकेयर को घाटा, शेयर गिरे

फोर्टिस हेल्थकेयर को अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 1.63 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी को 1.61 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 1.05 बजे कंपनी के शेयर भाव में 2.5% की कमजोरी है। हालांकि कंपनी की आमदनी में वृद्धि हुई है।

बायोकॉन के लाभ में 90% की कमी

बायोकॉन के लाभ में 90% की कमी आयी है। कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (विशेष मदों सहित) अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में केवल 28.20 करोड़ रुपये रहा है, जबकि साल 2007 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 291.82 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (विशेष मदों से पहले) 74.92 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 51.84 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में इस बायोटेक्नालॉजी कंपनी को 436.19 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 237.34 करोड़ रुपये थी।

लगातार दसवें दिन मेतास इन्फ्रा ने छुआ लोअर सर्किट

मेतास इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी इसने लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार दस कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है।  बीएसई में आज बुधवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% गिर कर 100.40 रुपये तक चला गया। मेतास इन्फ्रा के शेयरों के लोअर सर्किट छूने का यह सिलसिला 7 जनवरी 2009 से शुरू हुआ था, जो अब तक नहीं रुका है।

बैंकिंग शेयरों में आज भी गिरावट

भारतीय शेयर बाजारों में आज बुधवार के कारोबार में भी बैंकिंग शेयरों में कमजोरी का रुख दिख रहा है। बीएसई में सुबह 11.50 बजे बैंकिंग सूचकांक में करीब 2% की कमजोरी है। कल के कारोबार में भी बैंकिंग शेयर दबाव में दिखे थे। निजी क्षेत्र के बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक में 4.28%, फेडरल बैंक में 3.36% और एचडीएफसी बैंक में 2.06% की गिरावट है। यदि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बात करें, तो इस समय आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया और कॉरपोरेशन बैंक में 2% से अधिक की गिरावट है।

इंडियन बैंक का मुनाफा 14% बढ़ा

इंडियन बैंक के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 14% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का लाभ कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 307.5 करोड़ रुपये की तुलना में 31 दिसंबर 2008 को तिमाही में बढ़ कर 350.7 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आमदनी साल 2007 की इसी तिमाही के 1676 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 2071.37 करोड़ रुपये हो गयी है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"