शेयर मंथन में खोजें

सत्यम के शेयरों में बढ़त

विश्व बैंक द्वारा सत्यम कंप्यूटर्स पर लगाये गये आरोपों का प्रतिवाद करने की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी का रुख दिख रहा है।  बीएसई में सुबह के कारोबार में 143.55 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद 11.49 बजे सत्यम कंप्यूटर्स का शेयर भाव 4.3% की बढ़त के साथ 140.75 रुपये पर था।

रिलायंस पेट्रोलियम में भारी उछाल

रिलायंस पेट्रोलियम द्वारा जामनगर के विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थित रिफाइनरी में कच्चे तेल के परिशोधन का काम शुरू करने की खबर के बाद आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में बड़ी उछाल है। सुबह 11.18 बजे बीएसई में रिलायंस पेट्रोलियम का शेयर भाव 10.5% की तेजी के साथ 88 रुपये पर था। 5.8 लाख बैरल प्रतिदिन की क्षमता वाली इस रिफाइनरी (परिशोधनशाला) में कच्चे तेल के परिशोधन का काम 25 दिसंबर 2008 से शुरू  हो गया है।

डर से पैदा हुआ इंतजार

राजीव रंजन झा

यह इंतजार का बाजार है। सबको बाजार सँभलने का इंतजार है। लेकिन बाजार सँभलने से पहले लोगों को एक बड़ी गिरावट का इंतजार है। इंतजार इस बात का भी है कि यह गिरावट तिमाही नतीजों की प्रतिक्रिया में आयेगी, या फिर चुनावी गुणा-भाग से पैदा असमंजस के चलते, या फिर अंतरराष्ट्रीय बाजारों के किसी भूकंप से, या फिर किसी सूनामी की तरह चुपचाप ये गिरावट हमारे सामने आ खड़ी होगी। अभी लोग इंतजार करेंगे कि वास्तव में सरकार की कम-से-कम 7% विकास दर के अनुमान सही साबित होते हैं, या फिर विश्व बैंक या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) या गोल्डमैन सैक्स वगैरह के अनुमान, जिन्होंने भारत की विकास दर 6% या उससे भी कम रह जाने की बात कह रखी है।

बाजार की दिशा अभी गिरावट की ही

सुदर्शन सुखानी, निदेशक, एसएस ट्रेंड एनालिसिस सर्विसेज

आज बाजार काफी ज्यादा ऊपर-नीचे होता रह सकता है। दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार का कुछ ऊपर जाना भी संभव है, लेकिन छोटी अवधि के लिए बाजार की दिशा नीचे की ओर ही है। इसलिए मेरी सलाह यही है कि बाजार में किसी भी तेजी पर बिकवाली करनी चाहिए।

भारतीय बाजारों ने शुरुआती बढ़त गँवायी

1.03: दिन के कारोबार की मजबूत शुरुआत करने के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने शुरुआत बढ़त गँवा दी है। एक समय 135 से अधिक अंकों की बढ़त पर चल रहा सेंसेक्स इस समय सपाट है। बीएसई आईटी, टीईसीके, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू और रियल्टी सूचकांक लाल निशान में चले गये हैं। बीएसई धातु सूचकांक में हल्की बढ़त है। सत्यम कंप्यूटर्स में 2.9%, मारुति सुजुकी में 2.5% और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 2.3% की मजबूती है। इन्फोसिस में 3.3% और ओएनजीसी में 2.5% की कमजोरी है। विप्रो में 1.64% की गिरावट है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"