एसजेवीएन के शेयर में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाएँ: शोमेश कुमार की सलाह

रवि नागी: एसजेवीएन (SJVN) में लंबी अवधि के निवेश के नजरिये से क्या सुझाव है ?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार: सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) में लंबी अवधि के नजरिये से निवेश कर सकते हैं। इसमें शेयर के भाव टूटने पर खरीदारी की रणनीति अपनाना सही होगा। आप इसमें 35 रुपये पर एक सपोर्ट बना कर भाव टूटने पर खरीदारी कर सकते हैं। इसके नीचे अगर यह बंद होने लगेगा तो इसकी तेजी पर ब्रेक लगेगी की बहुत संभावना है। अभी के 37 रुपये के ऊपर जाने पर इसमें गिरावट पर खरीदारी करें। 35 रुपये पर स्टॉप लॉस लगायें और आगे के लिये इसे होल्ड करें।

#sjvnsharelatestnews #sjvnsharelatestnewstoday #sjvnshareprice #sjvnshare #sjvnsharepricetarget #sjvnshareanalysis #sjvnsharedividend2022 #sjvnsharebuyornot #sjvnsharelongterm #shomesh kumar

(शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2022)