क्या बाजार ऊपर टिकने को तैयार नहीं, एफआईआई बिकवाली से कितना टूटेगा बाजार

पूरे सितंबर महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बिकवाली पर जोर दिया है और इसके चलते बाजार ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पा रहा है। तो अभी एफआईआई बिकवाली और कितने समय तक चलेगी और इससे बाजार पर कितना असर होगा?

बाजार में निचले स्तरों पर पैसा लगायें, या जो पैसा बना रहा है उसे निकाल कर मुनाफावसूली करें? इन सवालों पर देखें इनॉक इंटरमीडियरीज के एमडी विजय चोपड़ा से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 29 सितंबर 2023)