Life Insurance Corporation Of India Share Latest News : धैर्य रखें निवेशक, मिल सकते हैं अच्छे नतीजे

वरुण गुप्ता : मेरे पास एलआईसी के शेयर हैं। अब तक इनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। इसमें क्या करें?

Expert Mayuresh Joshi : ये स्टॉक काफी निवेशकों के लिए दुखती रग बन गया है। मगर अब जो ये अपने उत्पादों की नयी श्रृंखला पेश करने जा रहे हैं, इसके जरिये कंपनी अपनी स्थिति को सुधारना चाहती है। इन उत्पादों के जो आँकड़े आयेंगे, उनका असर स्टॉक पर अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देखने को मिलेगा। इसलिए मुझे लगता है कि इसमें निवेशक अगर थोड़ा और धैर्य रखेंगे तो उन्होंने आने वाले समय में अच्छे नतीजे देखने को मिल सकते हैं।

(शेयर मंथन, 28 नवंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)