भारत की अर्थव्यवस्था इस समय एक दिलचस्प मोड़ पर खड़ी है। बाजार विश्लेषण अजय बग्गा से जानें जीएसटी में बढ़ोतरी के बाद शेयर बाजार क्यों अटका हुआ है?
बाजार विश्लेषण अजय बग्गा का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था इस समय एक दिलचस्प मोड़ पर खड़ी है। एक ओर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को लागू करने के बाद सरकार लगातार सुधारों और सरलीकरण की दिशा में काम कर रही है, जिससे व्यापारियों और उद्योगों को सुविधा हो रही है। प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को किए गए ऐलान के बाद से बाज़ार में हलचल देखने को मिली थी। शुरुआती दिनों में शेयर बाजार ने गैप-अप ओपनिंग दिखाई, लेकिन बाद में उतार-चढ़ाव जारी रहा। जीएसटी को लेकर उद्योग जगत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। कंपनियों ने माना है कि यह सुधार व्यापार को पारदर्शी और आसान बनाएगा। हालांकि, आम जनता और छोटे व्यापारियों में इसे लेकर अब भी कुछ भ्रम है, जिसके चलते विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं।
(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)