क्या चेन्नई पेट्रो एक मल्टीबैगर बन जाएगा? विशेषज्ञ से जानें दीर्घकालिक निवेश कैसा रहेगा

सुनील बंसल जानना चाहते हैं कि उन्हें चेन्नई पेट्रो के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि स्टॉक को 20 डीएमए (20-Day Moving Average) के ऊपर टिके रहना चाहिए। अगर यह स्तर टूटता है तो गति (Momentum) कमजोर हो सकती है। 1 सितंबर को बनी कैंडलस्टिक भी एक अहम सपोर्ट स्तर को दर्शाती है। ट्रेडर को 620 को मुख्य जोखिम बिंदु (Risk Point) और 687 को अगला सपोर्ट स्तर मानना चाहिए।  अगर यह स्टॉक इस चैनल के भीतर चलता है और गति बनाए रखता है, तो आने वाले महीनों में इसका लक्ष्य 900 तक भी जा सकता है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब बाजार की दिशा सकारात्मक हो और स्टॉक अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तरों को बनाए रखे। ट्रेडर के लिए सबसे अहम बात है जोखिम को परिभाषित करना और स्टॉप-लॉस लगाना। 


(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)