आरके जानना चाहते हैं कि उन्हें प्रिकोल के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि किसी भी शेयर का ऊपरी और निचला दायरा तय करने के लिए उसके वैल्यूएशन को समझना बेहद जरूरी होता है। वर्तमान परिदृश्य में यह देखा जा रहा है कि इस विशेष शेयर का ऊपरी स्तर (हाई) 600 रुपये के आसपास है, जबकि निचला स्तर (सपोर्ट) लगभग 425 रुपये पर बना हुआ है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि 600 रुपये का यह स्तर निकट भविष्य में शेयर के लिए एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा। यह कहा जा सकता है कि मौजूदा समय में 425–600 रुपये का दायरा निवेशकों के लिए अहम है। यदि कंपनी की आय और वैल्यूएशन में सुधार होता है, तभी यह शेयर इस दायरे को स्थायी रूप से पार कर पाएगा। इससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न और कम जोखिम की संभावना बन सकती है।
(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)