राजीव जानना चाहते हैं कि उन्हें प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 51 रुपये के औसत भाव पर 142 शेयर खरीद रखे हैं। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि प्रिंस पाइप्स केवल कीमत की गिरावट से ही नहीं, बल्कि बुनियादी व्यवसायिक चुनौतियों से भी जूझ रहा है।सबसे बड़ी समस्या कंपनी की लगातार घटती हुई सेल्स है। लगभग 24 क्वार्टर से कंपनी में सेल्स डी-ग्रोथ देखने को मिल रही है, जो किसी भी निर्माण-संबंधित कंपनी के लिए खतरनाक संकेत होता है। निवेशकों के लिए यह स्टॉक फिलहाल जटिल स्थिति पैदा करता है। कीमत यहां से बहुत नीचे जाने की गुंजाइश सीमित हो सकती है, लेकिन ऊपर जाने की संभावनाएँ भी सेल्स ग्रोथ के अभाव में बंधी हुई हैं। जब तक कंपनी अपनी बिक्री में तेजी नहीं लाती, न वैल्यूएशन में बड़ा बदलाव आएगा, न स्टॉक में ट्रेंड रिवर्सल बनेगा। लंबी अवधि के निवेशक चाहें तो इसे ‘होल्ड’ कर सकते हैं, लेकिन स्थिरता और तेज रिकवरी की उम्मीद रखना वर्तमान स्थिति में वास्तविकता नहीं होगा।
(शेयर मंथन, 19 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)