सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें स्टेनली लाइफस्टाइल्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि स्टैनले लाइफस्टाइल भारत के उभरते हुए लग्जरी फर्नीचर और होम डेकोर सेगमेंट में एक प्रमुख नाम बनता जा रहा है। बढ़ते शहरीकरण और उपभोक्ताओं में बढ़ती प्रीमियमाइजेशन की प्रवृत्ति ने इस सेक्टर में नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं। कंपनी न केवल भारत में अपने अनुभव–आधारित स्टोर्स बढ़ा रही है, बल्कि श्रीलंका और जकार्ता जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कदम बढ़ा रही है। स्टैनले लाइफस्टाइल एक आकर्षक थीम में काम कर रही कंपनी है, लेकिन अभी इसके वित्तीय आँकड़ों, वैल्यूएशन और टेक्निकल ट्रेंड को देखते हुए तत्काल निवेश के लिए बहुत अधिक आरामदायक स्थिति नहीं दिखती। बेहतर होगा कि निवेशक इसे रडार पर रखें, सेल्स ग्रोथ और मार्जिन सुधार के संकेतों पर नजर रखें, और चार्ट पर बॉटम बनने का स्पष्ट प्रमाण दिखने पर ही कदम बढ़ाएँ।
(शेयर मंथन, 21 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)