एक्सपर्ट शोमेश कुमार से जानें आईटी (IT) में कब आएगी तेजी?

आईटी सेक्टर में इस समय दिलचस्प तकनीकी सेटअप बन रहा है। निफ्टी आईटी इंडेक्स अभी भी उस “कटोरी पैटर्न” के भीतर ही काम कर रहा है, जिस पर पहले से नजर बनाए रखी गई है।

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते है कि यह पैटर्न कमजोरी के बाद उभरने वाली एक सकारात्मक संरचना मानी जाती है, लेकिन अभी इंडेक्स अपनी स्वयं की स्ट्रेंथ के दम पर नहीं, बल्कि समग्र बाजार के मजबूत सेंटीमेंट के सहारे ऊपर खींचा जा रहा है। इंडेक्स के लिए 38,000 का स्तर लंबे समय से एक महत्वपूर्ण लक्ष्य माना जा रहा था, और अब यह उससे कुछ ही सौ अंकों की दूरी पर पहुँच चुका है। आईटी इंडेक्स फिलहाल बाजार की सामान्य मजबूती के सहारे ऊपर बढ़ रहा है, लेकिन असली कहानी 38,000 के बाद की है। यदि यह महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस साफ हो गया और गैप-जोन सपोर्ट की तरह एक्ट करने लगा, तो इंडेक्स एक नई तेजी दिखा सकता है। 


(शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)