विशेषज्ञ से जानें थॉमस कुक शेयरों का विश्लेषण, 5 साल के निवेश का भविष्य कितना भरोसेमंद?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें थॉमस कुक (Thomas Cook) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि थॉमस कुक इंडिया लंबे समय से फॉरेन एक्सचेंज, ट्रैवल और संबंधित सेवाओं के व्यवसाय में काम करता है। कंपनी के बिज़नेस मॉडल को समझना कठिन नहीं है, लेकिन इसका वित्तीय प्रदर्शन हमेशा से अत्यधिक उतार–चढ़ाव वाला रहा है। पिछले कई वर्षों के आंकड़ों को देखें तो यह कंपनी कभी तेज़ी से बढ़ती दिखाई देती है, तो कभी अचानक बिक्री में भारी गिरावट दर्ज कर लेती है। यही कारण है कि थॉमस कुक का सेल्स ग्रोथ स्थिर नहीं है, और इसी वजह से भविष्य की अनुमानित ग्रोथ को लेकर एक बड़ी अनिश्चितता बनी रहती है। थॉमस कुक इंडिया फिलहाल ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर है, जो जोखिम उठा सकते हैं और अल्पकालिक अवसरों का लाभ उठाना जानते हैं। स्थिर और भरोसेमंद लंबी अवधि के निवेश की तलाश करने वालों के लिए यह स्टॉक अभी भी उलझनभरा और अनिश्चित हो सकता है।


(शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)