सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने यह शेयर 195 रुपये के भाव पर खरीदा है और 635 शेयर उनके पास हैं। आइए, बाजार विश्लेषक विकास सेठी से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक विकास सेठी का कहना है कि बाजार की मौजूदा स्थिति को देखें तो तस्वीर थोड़ी संतुलित नजर आती है। पिछले एक साल में भारतीय बाजारों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा है। जहां दूसरे उभरते बाजारों में 25-30% तक की तेजी देखी गई, वहीं हमारे यहां निफ्टी और खासकर मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में खास मूवमेंट नहीं हुआ। कई स्मॉलकैप शेयरों में तो नुकसान भी देखने को मिला और मिडकैप शेयर लगभग फ्लैट ही रहे। इसी वजह से अब वैल्यूएशन के लिहाज से कई सेक्टर्स आकर्षक स्तर पर आ गए हैं। आने वाले समय में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में एक “कैच-अप रैली” देखने को मिले। एफआईआई की वापसी, तिमाही नतीजे और बेहतर वैल्यूएशन इस तेजी को सपोर्ट कर सकते हैं। न्यू इंडिया एश्योरेंस जैसे स्टॉक्स में भी यहां से कुछ अपसाइड मिलने की संभावना बनती है। हालांकि, यह पूरी तरह से गारंटी नहीं है, क्योंकि तीन-चार महीने जैसे छोटे समय में बाजार को टाइम करना हमेशा मुश्किल होता है।
इसलिए संतुलित रणनीति यही हो सकती है कि फिलहाल स्टॉक पर नजर बनाए रखें, लेकिन एक सख्त स्टॉप-लॉस जरूर रखें। अगर मई से पहले अच्छे ऊपरी स्तर मिलते हैं, तो वहां से एग्जिट करने का अवसर लिया जा सकता है। साथ ही यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि जब लक्ष्य समय-सीमित हो और बड़ा खर्च सामने हो, तो लालच से ज्यादा सुरक्षा को प्राथमिकता देना जरूरी होता है। समय रहते शेयर बाजार से निकलकर पैसे को सुरक्षित साधनों में शिफ्ट करना ही समझदारी भरा कदम माना जाता है।
(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2026)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)