सोमवार को भारतीय बाजारों में रही गिरावट, निफ्टी (Nifty) 379 अंक फिसला

देश में कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के बीच कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स अपने शुक्रवार के बंद स्तर 29,815.59 के मुकाबले सोमवार को 1375.27 अंकों या 4.61% की गिरावट के साथ 28,440.32 पर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स के छह शेयरों में मजबूती और 24 शेयरों में कमजोरी रही।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (Nifty) शुक्रवार के बंद स्तर 8,660.25 के मुकाबले सोमवार को 379.15 अंकों या 4.38% की कमजोरी के साथ 8,281.10 पर बंद हुआ। सोमवार को निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 में मजबूती रही, जबकि 38 शेयरों में कमजोरी देखी गयी। सोमवार को सिप्ला (Cipla) में 6.71%, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 4.74% और नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 3.78% की तेजी रही। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 11.89%, एचडीएफसी (HDFC) में 10.83%, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 8.37% और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 8.12% की भारी कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2020)