शेयर मंथन में खोजें

मंथली एक्सपायरी या मासिक निपटान के दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों का असर भारतीय बाजार पर साफ तौर पर देखा गया। खास बात यह रही कि वैश्विक बाजारों से कोई भी नकारात्मक खबर नहीं आई। आज के कारोबार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया। भारतीय बाजारों की आज मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आज के कारोबार में बाजार में जोश भरने में एफएमसीजी,एनर्जी,पीएसयू (PSU) और बैंक की अहम भूमिका रही।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,071 का निचला स्तर जबकि 17,322 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,937 का निचला स्तर जबकि 57,791 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,951 का निचला स्तर जबकि 36,501 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 180 अंक सुधरा। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 600 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक में करीब 470 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 702 अंक या 1.23% चढ़ कर 57,521, निफ्टी 50 (Nifty 50) 207 अंक या 1.21% चढ़ कर 17,245 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 393 अंक या 1.09% चढ़ कर 36,422 पर बंद होने में कामयाब रहा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 4.34%, एचयूएल (HUL) 4.51%, यूपीएल 3.24%, और पावर ग्रिड 2.75% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में टीटीके प्रेस्टिज 9.73%,क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 7.90%, क्रिसिल (CRISIL) 7.32% और एमआरपीएल 5.83% तक चढ़ कर बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में इंडियन होटल्स जहां बेहतर नतीजों से 4.77%, वहीं एसबीआई लाइफ में 3.97% तक की तेजी देखी गई। वहीं इंडोनेशिया की ओर से पाम ऑयल के प्रतिबंध का फायदा गोदरेज एग्रोवेट को मिलता दिखा और शेयर 11.05% तक चढ़ने में कामयाब रहा। बेहतर नतीजों से चेन्नई पेट्रो में भी 6.23% तक का उछाल देखा गया।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो रहा जिसमें खराब नतीजों के कारण 1.82% तक की गिरावट देखी गई। हिंडाल्को में 1.3 करोड़ शेयरों में ब्लॉक डील का असर देखने को मिला और शेयर में करीब 0.75% तक की गिरावट देखी गई। भारतीय एयरटेल 0.68% और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.43% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में बॉम्बे बर्मा 8.67%, आलोक इंडस्ट्रीज 6.67%, आईआईएफएल फाइनेंस 4.92% और इंडो काउंट 5.35% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। नतीजों के कारण आईईएक्स (IEX) 1.85%, और एचडीएफसी एएमसी में 0.99% की गिरावट रही वहीं परसिस्टेंट सिस्टम 5.42% तक चढ़ कर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"