शेयर मंथन में खोजें

अप्रैल महीने के आखिरी कारोबार के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

कारोबार के लिहाज से यह हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। अमेरिका में यूएस फेड के ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका के कारण वैश्विक बाजार में कमजोरी देखी गई। हफ्ते के मध्य में भारतीय बाजारों में हल्का सुधार देखने को मिला। हालाकि एलआईसी के आईपीओ से बाजार को थोड़ा सहारा मिला। कारोबार के दौरान बाजार में नतीजों का भी खासा असर देखने को मिला।

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार पर आज दबाव देखा गया। आज के कारोबार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया। हालाकि भारतीय बाजारों की आज मजबूती के साथ शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,053 का निचला स्तर जबकि 17,378 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,902 का निचला स्तर जबकि 57,975 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,979 का निचला स्तर जबकि 36,719 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 50 अंक सुधरा। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 150 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक में करीब 100 अंकों की रिकवरी देखी गई।
सेंसेक्स (Sensex) 460 अंक या 0.80% गिर कर 57,061, निफ्टी 50 (Nifty 50) 142 अंक या 0.83% गिर कर 17,102 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 334 अंक या 0.92% गिर कर 36,088 पर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी 0.48 फीसदी, वहीं निफ्टी बैंक 0.13 चढ़कर बंद हुआ तो सेंसेक्स में 0.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
इस हफ्ते सबसे अधिक गिरने वाले शेयरों में स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज 18%, यूटीआई एएमसी 17%,एमएमटीसी 14% की गिरावट देखी गई।वहीं सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा सीआईई 18%, शैफलर इंडिया 17.8% और क्रिसिल 9.2% चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 10% तो ओएनजीसी 8% तक गिरा।
अपोलो हॉस्पिटल 8% और बीपीसीएल में 7.8% तक की गिरावट देखी गई। इस हफ्ते आईटी के गिरने वाले शेयरों में माइंडट्री 8.3%, विप्रो 5.4% और एलएंडटी इंफोटेक में 5% तक की गिरावट देखी गई। इस हफ्ते के कारोबार में मेटल शेयरों पर काफी दबाव देखा गया। हिंदुस्तान जिंक 7%, हिंडाल्को 6% और सेल में 5% तक का नुसकान देखा गया। वहीं अगर एनर्जी शेयरों की बात करें तो उनमें भी इस हफ्ते बिकवाली का दबाव देखा गया। बीपीसीएल 8%, ओएनजीसी 8%,टाटा पावर में 4.4% तक की गिरावट देखी गई। जहां तक इस हफ्ते चढ़ने वाले सेक्टर का सवाल है तो एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। एचयूएल 5%, वरुण बेवरेजेज 4.2% और इमामी में 3.7% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते ऑटो शेयरों में रफ्तार देखने को मिला। हीरो मोटोकॉर्प 9.3%, एमआरएफ (MRF) 6.61% और एस्कॉर्ट्स में 3% तक की तेजी देखने को मिली। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"