बढ़ोतरी के साथ खुला बाजार, निफ्टी पहुँचा 10,850 के ऊपर

सकारात्मक वैश्विक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ खुले हैं।

डॉलर की तुलना में 28 पैसे की मजबूती के साथ 71.50 पर खुला है। वहीं सऊदी अरब की तेल रिफाइनरी हमलों का प्रभाव कम होने से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में थोड़ी मजबूती आयी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,481.09 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 36,621.38 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 200.62 अंकों या 0.55% की वृद्धि के साथ 36,681.71 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,817.60 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,872.80 पर खुल कर 57.85 अंकों या 0.53% की मजबूती के साथ 10,875.45 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.60% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.61% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.76% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.86% की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 38 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 25 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)