भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी (Nifty) 344 अंक फिसल कर 8,254 पर हुआ बंद

कोरोना वायरस से जुड़ी चिन्ताओं के बढ़ने की खबरों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने मंगलवार के बंद स्तर 29,468.49 के मुकाबले आज मामूली मजबूती के साथ 29,505.33 पर खुला, लेकिन जल्दी ही लाल निशान में फिसल गया। इसके बाद सेंसेक्स दिन भर लाल निशान में ही बना रहा और आखिरकार 1,203.18 अंकों या 4.08% की भारी गिरावट के साथ 28,265.31 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 26 शेयरों में कमजोरी और केवल चार शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (Nifty) मंगलवार के बंद स्तर 8,597.75 के मुकाबले आज 343.95 अंकों या 4.00% की गिरावट के साथ 8,253.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में कमजोरी रही, जबकि केवल चार शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी गयी। आज के कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में 2.48% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 9.4%, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 8.68% और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 6.2% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2020)