लगातार पाँचवें दिन चढ़े भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी पहुँचा 10,000 के करीब

आज मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में तेजी जारी रही।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार के बंद स्तर 33,303.52 के मुकाबले मंगलवार को मजबूती के साथ 33,450.19 पर खुला। आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 522.01 अंकों या 1.57% की बढ़ोतरी के साथ 33,825.53 पर बंद हुआ। इस तरह यह लगातार पाँच कारोबारी सत्रों में मजबूती दर्ज कर चुका है, जिसमें यह 3,216 अंकों की बढ़त हासिल कर चुका है। पिछले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 30,609.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
एनएसई निफ्टी अपने पिछले बंद स्तर 9,826.15 के मुकाबले मंगलवार को 152.95 अंकों या 1.56% की मजबूती के साथ 9,979.10 पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 9,995.60 तक पहुँचा था। निफ्टी के 50 शेयरों में से आज 36 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 9.51%, जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 9.06% और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 8.15% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर कोल इंडिया (Coal India) में 3.30% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 02 जून 2020)