भारतीय बाजार में तेजी, बीएसई सेंसेक्स 499 अंक उछल कर 35,414 पर हुआ बंद

लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी वापस लौटती दिखी।

हालाँकि सूचकांकों की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई, लेकिन दिन बीतने के साथ इनकी तेजी बढ़ती गयी। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने मंगलवार के बंद स्तर 34,915.80 के मुकाबले बुधवार को बढ़ोतरी के साथ 35,009.59 पर खुला और दोपहर बाद ऊपर की ओर 35,467.23 तक गया। आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 498.65 अंकों या 1.43% की मजबूती के साथ 35,414.45 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) मंगलवार के बंद स्तर 10,302.10 के मुकाबले बुधवार को 127.95 अंकों या 1.24% की तेजी के साथ 10,430.05 पर बंद हुआ।
निफ्टी के 50 शेयरों में से आज 26 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 23 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। इसके अलावा एक शेयर पिछले भाव में बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 6.34%, यूपीएल (UPL) में 5.27% और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 5.20% की तेजी रही। वहीं एनटीपीसी (NTPC) में 2.14%, नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 2.06% और लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) में 1.99% की कमजोरी देखी गयी। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2020)