
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए, निफ्टी 0.3% के नुकसान के साथ 24,379 के स्तर पर बंद हुआ क्योंकि बाजार भावना पर सभी क्षेत्रों में व्यापक आधार पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
व्यापक बाजार में और भी तीव्र गिरावट रही, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक क्रमश: 2.3% and 2.5% तक टूट गये। अधिकांश क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो क्षेत्र अकेला बढ़ने वाला सेक्टर रहा और इसने 0.2% की मामूली तेजी दर्ज की।
यह सकारात्मक रुख खासतौर से एमएंडएम की मजबूत आय के साथ ही राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा ऑटो टैरिफ पर अपना रुख नरम करने के कारण देखने को मिला, जिससे भारतीय ऑटो एंसिलरी कंपनियों को राहत मिली। बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों के कमजोर चौथी तिमाही के नतीजों की वजह से निफ्टी पीएसयू सूचकांक में 4.8% की गिरावट रही।
बाजार की अस्थिरता में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते भूराजनीतिक तनाव के साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय को लेकर जारी अनिश्चितता ने भी इजाफा किया। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए 7 मई से 244 स्थानों पर सुरक्षा ड्रिल आयोजित की जायेगी, जिससे निवेशकों में सतर्कता बढ़ गयी है।
आगे बढ़ते हुए, अमेरिका के साथ व्यापार सौदे में प्रगति से निकट समय में बाजार को समर्थन मिलने की उम्मीद है। हालाँकि, वर्तमान में जारी भूराजनीतिक चिंताओं और कमाई के मौसम में निकट समय में निवेशक भावनायें सतर्क रहने का अनुमान है। बुधवार को कोल इंडिया, यूनाइटेड ब्रूवरीज, वोल्टास, ब्लू स्टार और टाटा केमिकल्स जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे।
(शेयर मंथन, 06 मई 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)