लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को मिले कुल 2,275 करोड़ रुपये के कार्य

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को विभिन्न क्षेत्रों में कुल 2,275 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

इनमें कंपनी को जल तथा प्रवाह उपचार व्यापार में 1,255 करोड़ रुपये, बिजली वितरण तथा पारेषण व्यापार में 590 करोड़ रुपये और बिल्डिंग तथा फैक्ट्रीज निर्माण क्षेत्र में 430 करोड़ रुपये का कार्य मिला है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,455.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,453.00 रुपये पर खुला। मगर बाजार में गिरावट के कारण लार्सन ऐंड टुब्रो भी लाल निशान में है। पौने 12 बजे के करीब यह 27.80 रुपये या 1.91% की गिरावट के साथ 1,428.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)