बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) ने कमाया 1,203 करोड़ रुपये का मुनाफा, शेयर मजबूत

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) ने 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,203.45 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

वहीं 2016 की समान तिमाही में इसे 951.27 का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 6,317.04 करोड़ रुपये के मुकाबले 7,665.04 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26.50% और शुद्ध आमदनी 21.34% बढ़ी। शानदार वित्तीय नतीजों से बाजार में भारी कमजोरी के बावजूद बजाज फिनसर्व का शेयर उठापटक के बीच मजबूत स्थिति में है।
बीएसई में बजाज फिनसर्व का शेयर 5,019.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 5,025.00 रुपये पर खुला और 5,149.95 रुपये तक चढ़ा। सवा 12 बजे के आस-पास बजाज फिनसर्व का शेयर 50.60 रुपये या 1.01% की तेजी के साथ 5,070.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)