तो इसलिए शुक्रवार को 6% से अधिक टूटा यस बैंक (Yes Bank) का शेयर

शुक्रवार को यस बैंक (Yes Bank) के शेयर भाव में 6% से अधिक की कमजोरी आयी।

खबरों के अनुसार आरबीआई (RBI) ने यस बैंक की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें बैंक के मौजूदा प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राणा कपूर का कार्यकाल अप्रैल 2019 तक बढ़ाने की मंजूरी माँगी गयी थी। आरबीआई ने 01 फरवरी 2019 तक बैंक को कपूर का उत्तराधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है। बता दें कि पिछले 2 महीनों में यस बैंक का शेयर 46% टूट चुका है।
शुक्रवार को बीएसई में यस बैंक का शेयर 14.05 रुपये या 6.06% की गिरावट के साथ 217.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 166.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2018)