आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के मुनाफे में 3.2% की बढ़ोतरी

वर्ष दर वर्ष आधार पर ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 3.22% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 130.03 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 134.22 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही कंपनी की कुल आमदनी 455.2 करोड़ रुपये से 0.6% की बढ़त के साथ 458.1 करोड़ रुपये रही। इसमें ब्याज के साथ ब्रोक्रेज आमदनी 4% अधिक 292 करोड़ रुपये और वितरण आमदनी 19% अधिक 128 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का तिमाही एबिटा 2.3% की बढ़त के साथ 222 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 78 आधार अंक अधिक 48.49% रहा। वहीं कंपनी सलाहकार सेवा आमदनी 46 करोड़ रुपये से घट कर 28 करोड़ रुपये की रह गयी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर 9.50 रुपये या 3.71% की गिरावट के साथ 246.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 462.70 रुपये और निचला स्तर 225.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2018)