विप्रो (Wipro) ने किया ऑस्ट्रेलियाई डिजाइन एजेंसी का अधिग्रहण

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Wipro) ने ऑस्ट्रेलियाई डिजाइन एजेंसी का अधिग्रहण कर लिया है।

विप्रो ने ऑस्ट्रेलिया और एशिया-प्रशांत में अपने डिजिटल कारोबार की विस्तार योजना के तहत डिजाइन एजेंसी सिफ्ट (Syfte) खरीद ली है। विप्रो, सिफ्ट की डिजाइनर टीम का अपनी डिजाइन इकाई डिजाइनिट में विलय कर देगी।
सिफ्ट की स्थापना कैटजा फोर्ब्स ने की थी, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए डिजाइनिट के प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे। विप्रो डिजिटल और डिजाइनिट दुनिया भर में ग्राहकों को सेवाएँ देती है।
इस बीच बाजार में जबरदस्त गिरावट के बावजूद सकारात्मक खबर के सहारे विप्रो के शेयर में मजबूती है। बीएसई में विप्रो का शेयर 327.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 326.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद शेयर में उठापटक भी देखने को मिली है। करीब साढ़े 10 बजे विप्रो का शेयर 2.40 रुपये या 0.73% की बढ़ोतरी के साथ 329.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)