प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) के शेयर में 13% की जबरदस्त उछाल

प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) के शेयर भाव में आज करीब 13% की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी को एक इजराइली कंपनी से रॉकेट मोटर्स के डिजाइन, विकास और निर्माण के लिए 41,000 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) का ठेका मिला है। प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स को यह ठेका 6 महीनों में पूरा करना है। इस खबर का कंपनी के शेयर पर शानदार असर पड़ता दिख रहा है।
बीएसई में प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स का शेयर गुरुवार के 236.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की वृद्धि के साथ 250.95 रुपये पर खुल कर मजबूत स्थिति में बना हुआ है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 30.90 रुपये या 13.05% की बढ़त के साथ 267.70 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 536.25 रुपये और निचला स्तर 160.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)