लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक करेगी रूलट्रॉनिक्स सिस्टम्स की भारतीय, यूके और अमेरिकी इकाइयों का अधिग्रहण

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की आईटी इकाई लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) ने रूलट्रॉनिक्स सिस्टम्स (Ruletronics Systems) के साथ 74.8 लाख डॉलर का समझौता किया है।

करार के तहत लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक रूलट्रॉनिक्स सिस्टम्स की तीन इकाइयों की अधिग्रहण करेगी, जिनमें रूलट्रॉनिक्स (यूके), रूलट्रॉनिक्स सिस्टम्स (यूएस) और रूलट्रॉनिक्स सिस्टम्स (भारत) शामिल हैं।
रूलट्रॉनिक्स एक बुटीक पेगा परामर्श कंपनी है और इसके उपभोक्ता बैंकिंग, बीमा, हेल्थकेयर और खुदरा क्षेत्रों में हैं। वित्त वर्ष 2017-18 में रूलट्रॉनिक्स की कुल आमदनी 33.5 लाख डॉलर रही थी।
रूलट्रॉनिक्स के अधिग्रहण से लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक की तेजी से बढ़ रहे डिजिटल व्यापार में स्थिति मजबूत होगी। इस सौदे के 8 हफ्तों में पूरा होने की संभावना है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक का शेयर 1,768.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 1,772.05 रुपये पर खुल अभी तक के कारोबार में 1,794.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 12 बजे यह 21.20 रुपये या 1.20% की मजबूती के साथ 1,789.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)