यस बैंक (Yes Bank) : संपत्ति आवंटन रिपोर्ट सार्वजनिक करने के कारण आरबीआई कर सकता है कार्रवाई

संपत्ति आवंटन रिपोर्ट सार्वजनिक करने के कारण आरबीआई (RBI) ने यस बैंक (Yes Bank) को नियामक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ने कहा है कि आरबीआई गोपनीयता खंड के उल्लंघन में शून्य डाइवर्जेंस रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए बैंक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
2017-18 में प्रोविजनिंग और संपत्ति वर्गीकरण में कोई भिन्नता न मिलने पर आरबीआई ने यस बैंक को डाइवर्जेंस रिपोर्ट जारी की थी। यहाँ भिन्नता का तात्पर्य आरबीआई की निरीक्षण रिपोर्ट और बैंक की अपनी रिपोर्ट के बीच अंतर से है।
यस बैंक ने एक प्रेस रिलीज में इस रिपोर्ट की जानकारी दी थी, जिसका बैंक के शेयर पर काफी सकारात्मक असर पड़ा था।
उधर शुक्रवार को बीएसई में यस बैंक का शेयर 2.30 रुपये या 1.04% गिरावट के साथ 218.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 50,582.15 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 147.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2019)