एचसीएल टेक (HCL Tech) और गूगल (Google) ने मिलाया हाथ

आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक (HCL Tech) ने वैश्विक आईटी दिग्गज गूगल (Google) से हाथ मिलाया है।

नयी साझेदारी से एचसीएल टेक गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म (जीसीपी) की प्रीमियर भागीदार बन गयी है। नयी साझेदारी से एचसीएल टेक को अपने ग्राहकों के लिए बड़े पैमाने पर जीसीपी की सेवाएँ लेने के लिए तेजी लाने में मदद मिलेगी। साथ ही एचसीएल का क्लाउड सेवा पोर्टफोलियो और मजबूत होगा।
एचसीएल टेक पहले ही गूगल क्लाउड के नये ओपन क्लाउड प्लेटफॉर्म 'एंथोस' की सेवाएँ ले रही है।
दूसरी तरफ बीएसई में गुरुवार को एचसीएल टेक का शेयर 6.35 रुपये या 0.57% की गिरावट के साथ 1,100.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,49,238.15 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,131.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 880.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है।
एचसीएल टेक एक प्रमुख वैश्विक आईटी सेवा कंपनी है, जो डिजिटल प्रौद्योगिकी परिवर्तन के माध्यम से वैश्विक उद्यमों को अपने व्यवसायों को ट्रांसफॉर्म करने में मदद करती है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2019)