करोड़ रुपये का ठेका मिलने के बावजूद फिसला सूर्या रोशनी (Surya Roshni) का शेयर

एलईडी, स्टील पाइप और पंखे जैसे घरेलू उपकरण निर्माता कंपनी सूर्या रोशनी (Surya Roshni) को सरकारी इकाई ऊर्जा दक्षता सेवा (Energy Efficiency Services) से एक ठेका मिला है।
कंपनी को 79.80 करोड़ रुपये (जीएसटी रहित) यह ठेका सेल्फ-बलेस्टेड एलईडी बल्बों की डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, वारंटी और अन्य संबंधित कार्यों के लिए मिला है।
सूर्या रोशनी को इन बल्बों की आपूर्ति देश भर में 4 महीनों के भीतर करनी है।
सकारात्मक खबर के बावजूद आज सूर्या रोशनी का शेयर सुबह से ही कमजोर स्थिति में है। बीएसई में सूर्या रोशनी का शेयर 181.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 181.35 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह नीचे की ओर 175.80 रुपये तक फिसला।
कारोबारी बंदी के समय सूर्या रोशनी का शेयर 0.80 रुपये या 0.44% की कमजोरी के साथ 180.40 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 981.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 284.80 रुपये और निचला स्तर 150.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2019)