बाजार विशेषज्ञ सोमेश कुमार से जानें फेडरल बैंक शेयरों का विश्लेषण

हेमांगी जानना चाहते हैं कि उन्हें फेडरल बैंक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि फेडरल बैंक को निवेश के लिहाज से सुरक्षित विकल्प माना जा सकता है, खासकर उन निवेशकों के लिए जो अधिक जोखिम लेना नहीं चाहते। वर्तमान में फेडरल बैंक का मूल्य उचित स्तर पर है और विशेषज्ञों का मानना है कि यह बैंक लंबी अवधि तक 190 से 220 रुपये के बीच मूव कर सकता है। इसका मतलब है कि इस बैंक के शेयर में अचानक कोई बड़ी उछाल या गिरावट आने की संभावना कम है और यह निवेशकों को स्थिर रिटर्न दे सकता है। इसलिए, यदि आप जोखिम कम रखते हुए निवेश करना चाहते हैं, तो फेडरल बैंक एक संतुलित और भरोसेमंद विकल्प के रूप में सामने आता है।


(शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)