एक्सपर्ट से जानें 27 अक्टूबर के लिए निफ्टी की भविष्यवाणी, क्या होने वाला है?

सोमवार 27 अक्टूबर के लिए निफ्टी की भविष्यवाणी क्या है? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि दिवाली के उत्सव भरे हफ्ते के बाद शेयर बाजार में अब एक ठहराव का दौर दिख रहा है। पिछले तीन सत्रों में जो लाल कैंडल्स बनी हैं, वे इस बात का संकेत देती हैं कि बाजार ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पा रहा है। हालांकि यह स्थिति अस्थायी है और आने वाले महीनों में बाजार में नई ऊर्जा देखने को मिल सकती है। दिवाली के बाद के छोटे करेक्शन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। बाजार फिलहाल सांस ले रहा है और आने वाले महीनों में, वि शेषकर जनवरी 2026 तक, नई ऊंचाइयों को छू सकता है। निवेशकों को इस समय धैर्य रखना चाहिए और 25,600–25,300 के सपोर्ट रेंज पर नजर बनाए रखनी चाहिए। अल्पकालिक दृष्टिकोण से शोमेश का मानना है कि निफ्टी में अब एक रनिंग करेक्शन दिख सकता है। उनका कहना है कि 25,250 से 25,600 के बीच मजबूत सपोर्ट है। अगर बाजार इस लेवल से नीचे नहीं जाता, तो इसे “एक स्वस्थ करेक्शन” माना जाएगा। वहीं, नवंबर का महीना मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों के लिए बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि निफ्टी के शांत रहने से उनमें नई तेजी आएगी।


(शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)