एचडीएफसी बैंक शेयरों में हालिया गिरावट के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए?

पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली है, जिससे निवेशकों के मन में स्वाभाविक सवाल है कि अगर नतीजे ठीक-ठाक या बाजार को खुश करने वाले आते हैं, तो क्या यह गिरावट थमेगी और रुख पलटेगा।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो HDFC बैंक इस समय एक बेहद मजबूत सपोर्ट जोन के पास खड़ा नजर आता है। चार्ट पर 900 के आसपास का जो गैप दिखाई देता है, उसे फिलहाल “बॉटम जोन” माना जा रहा है। मौजूदा हालात में इससे नीचे जाने का जोखिम सीमित लगता है, जब तक कि नतीजों या बैंक की गुणवत्ता से जुड़ी कोई बड़ी नकारात्मक खबर सामने न आए। यानी गिरावट का बड़ा हिस्सा शायद पहले ही देखा जा चुका है और अब यहां से स्टेबलाइजेशन की संभावना बनती है।

दिलचस्प बात यह है कि ऊपर की तरफ भी लगभग 965 के आसपास एक गैप मौजूद है। इस वजह से फिलहाल HDFC बैंक का शेयर 900 से 965 के बीच एक रेंज में फंसा हुआ दिख सकता है। तकनीकी भाषा में कहें तो ये दोनों गैप मिलकर एक तरह की ट्रेडिंग रेंज बना रहे हैं, जहां बाजार अगले ट्रिगर यानी नतीजों का इंतजार कर रहा है। 

अगर HDFC बैंक और रिलायंस जैसे बड़े लार्ज-कैप शेयरों के पैटर्न को ध्यान से देखें, तो अक्सर ऐसा होता है कि ये एक ही बार में ऑल-टाइम हाई नहीं तोड़ते। बीच में “फॉल्स ब्रेकआउट” या “फेक-आउट” जैसी चालें आती हैं, जिससे कमजोर हाथ बाहर निकल जाते हैं। लेकिन अंततः जब ट्रेंड पक्का होता है, तो मजबूती के साथ ऊपर की चाल देखने को मिलती है। 

HDFC बैंक के मामले में भी यही तस्वीर बनती दिख रही है। यह गिरावट एक हेल्दी करेक्शन मानी जा सकती है। धैर्य रखने वाले निवेशकों के लिए यह धीरे-धीरे एक्यूमुलेशन का मौका हो सकता है। लंबे समय में 1000 के ऊपर का रन बनना संभव माना जा रहा है, भले ही वह तुरंत न आए। सबसे अहम बात यह है कि HDFC बैंक को शॉर्ट-टर्म स्टॉप-लॉस वाले ट्रेड की तरह नहीं, बल्कि एक मजबूत पोर्टफोलियो स्टॉक की तरह देखा जाता है। जब तक बैंक के गवर्नेंस, एसेट क्वालिटी या मैनेजमेंट स्टैंडर्ड पर कोई सवाल नहीं उठता, तब तक इसे लेकर भरोसा बना रहता है। इसी वजह से लंबी अवधि के निवेशकों के लिए HDFC बैंक आज भी एक “सुंदर और भरोसेमंद” बैंक माना जाता है।

 


(शेयर मंथन, 19 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)