नवीन पांडे जानना चाहते हैं कि उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि शेयर बाजार में जारी तेज उतार–चढ़ाव के बीच निवेशकों की नजर एक बार फिर देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर टिकी हुई है। तकनीकी चार्ट के आधार पर रिलायंस में 1350-1340 रुपये के आसपास मजबूत बॉटम फॉर्मेशन बनता हुआ नजर आ रहा है। यह स्तर बेहद अहम है क्योंकि यहीं पर पहले भी शेयर ने सपोर्ट लिया है। चार्ट पैटर्न के मुताबिक इसमें राउंडिंग बॉटम पूरा हो चुका है, जो यह संकेत देता है कि यहां से नीचे जाने की गुंजाइश सीमित हो सकती है। जब तक शेयर 1350 के ऊपर बना रहता है, तब तक तस्वीर काफी हद तक संतुलित और सुरक्षित कही जा सकती है।
अगर इसे डबल टॉप पैटर्न के करेक्शन के नजरिए से भी देखें, तो उसका संभावित लो भी करीब 1340 रुपये के आसपास ही बैठता है। यानी अलग-अलग तकनीकी गणनाएं भी इसी स्तर की पुष्टि कर रही हैं। इसलिए 1340-1350 का जोन रिलायंस के लिए एक क्रिटिकल सपोर्ट एरिया बन चुका है, जिस पर निवेशकों को लगातार नजर रखनी चाहिए।
ये सकहा जा सकता है कि जब तक रिलायंस इस सपोर्ट के ऊपर टिके रहने में कामयाब है, तब तक मौजूदा गिरावट को एक सीमित करेक्शन के तौर पर देखा जा सकता है। अगर किसी वजह से इस स्तर के नीचे क्लोजिंग आती है, तभी तस्वीर थोड़ी मुश्किल हो सकती है। फिलहाल रणनीति यही है कि घबराने के बजाय 1350 के स्तर को स्टॉपलॉस मानकर धैर्य रखा जाए और बाजार की दिशा पर नजर बनाए रखी जाए।
(शेयर मंथन, 29 जनवरी 2026)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)