रामकी इन्फ्रा (Ramky Infra) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर (Ramky Infrastructure) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।  

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है और यह 9.98% की मजबूती के साथ 51.80 रुपये पर है।

खबर है कि आंध्र प्रदेश में रामकी इन्फ्रा और आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) के संयुक्त उपक्रम (JV) द्वारा किये गये निर्माण कार्य को प्रॉविजनल कंप्लिशन सर्टिफिकेट मिल गया है। गौरतलब है कि नरकटपल्ली से अड्डानकी तक की दो लेन की सड़क को चार लेन की सड़क के तौर पर विकसित करने का ठेका आंध्र प्रदेश सड़क विकास निगम (APRDC) द्वारा इस संयुक्त उपक्रम को दिया गया था। साथ ही इसे मेडरमेटला रोड को भी चार लेन का करना था। इस उपक्रम को यह ठेका डीबीएफओटी आधार पर दिया गया था। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)