
शेयरों की पुनर्खरीद (बाय बैक) योजना की घोषणा के बाद क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर में तेजी दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज दोपहर 02.40 बजे कंपनी का शेयर 3.8% की मजबूती के साथ 205.70 रुपये पर है।
क्लैरिस लाइफसाइंसेज के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में 92.50 लाख शेयरों की पुनर्खरीद (बाय बैक) योजना को मंजूरी दे दी गयी। कंपनी टेंडर ऑफर रूट के जरिये इन शेयरों की पुनर्खरीद 250 रुपये प्रति शेयर के भाव से करेगी।
साथ ही कंपनी के निदेशक मंडल ने निवेशकों को प्रति शेयर 9 रुपये लाभांश देने की घोषणा की है। इस लाभांश की अदायगी के लिए रिकॉर्ड तिथि 21 जनवरी 2014 तय की गयी है। कंपनी ने बीएसई को दी गयी विज्ञप्ति में बताया है कि शेयरधारकों को इस लाभांश की अदायगी 04 फरवरी 2014 को की जायेगी। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)