
शेयर बाजार में शोभा डेवलपर्स (Sobha Developers) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 313 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 2:50 बजे यह 1.75% के नुकसान के साथ 317.30 रुपये पर है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 5.41% लुढ़का है। कल के कारोबार में यह 3.03% फिसला था।
गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 18% घटी है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)