
बीएचईएल (BHEL) को एनटीपीसी (NTPC) से बिजली उपकरणों की आपूर्ति के लिए 3,500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इस ठेके के अंतर्गत बीएचईएल तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में 800 मेगावाट वाले 2 स्टीम जनरेटरों की व्यवस्था करेगा। एनटीपीसी का यह प्रोजेक्ट कंपनी के तेलंगाना के जिला करीमनगर वाले संयंत्र में स्थित है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर शुक्रवार के 122.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 123.30 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 2.85 रुपये (2.33%) की बढ़त के साथ 125.30 रुपये पर सौदे रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)