देश की दूसरी सबसे बड़ी आवासीय वित्त कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के शेयर भाव में 5% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
बता दें कि कंपनी ने कल विकल्पों का उपयोग करने वाले योग्य कर्मियों को 2 रुपये प्रति वाले 6,69,203 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे कंपनी की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 85,47,29,758 रुपये की हो गयी।
इससे पहले इंडियाबुल्स हाउसिंग ने 11 दिसंबर को 9.22% कूपन दर वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 250 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी थी।
गौरतलब है कि कंपनी ने अक्टूबर 2018 में 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 25,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की योजना का ऐलान किया था।
बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 776.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 788.95 रुपये पर खुल कर 821.90 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है। सवा 10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 40.00 रुपये या 5.15% की मजबूती के साथ 816.40 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)