दिसंबर 2017 की तुलना में 2018 की समान अवधि में प्रमुख कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की वाहन बिक्री में 20% की गिरावट दर्ज की गयी।
दिसंबर 2017 में बेचे गये कुल 19,251 वाहनों के मुकाबले दिसंबर 2018 में कंपनी ने 15,493 वाहन बेचे। इनमें कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3,303 इकाई से 27% बढ़ कर 4,198 इकाई रही, मगर मध्य और अधिक वजनदार वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 15,498 इकाई से 29% की गिरावट के साथ 11,295 इकाई रह गयी, जिसका कुल बिक्री पर बुरा असर पड़ा।
वहीं चालू वित्त वर्ष में अब तक की बिक्री पर नजर डालें तो अप्रैल-दिसंबर में साल दर साल आधार पर अशोक लेलैंड की कुल वाहन बिक्री 1,16,139 इकाई से 19% बढ़ कर 1,37,848 इकाई रही है।
मासिक बिक्री में गिरावट का अशोक लेलैंड के शेयर पर नकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 102.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 102.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में हरे निशान में नहीं आ सका। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 2.35 रुपये या 2.29% की कमजोरी के साथ 100.20 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2019)