जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 10 जनवरी को, वित्तमंत्री अरुण जेटली करेंगे अध्यक्षता

जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 10 जनवरी को होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं।

बैठक में अँडर कँस्ट्रक्शन फ्लैट और मकानों पर जीएसटी की दर को 5% किया जा सकता है, अभी यह 12% है। इसके अलावा छोटे कारोबारियों के लिए छूट की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है। जीएसटी काउंसिल की यह 32वीं बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली करेंगे।
हाल ही में जीएसटी काउंसिल की बैठक बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बयान दिया था कि प्रॉपर्टी पर टैक्स की दर और एमएसएमई के लिए 20 लाख रुपए की सीमा को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा काउंटिल की बैठक में क्लौमिटी सेस और लॉटरी पर जीएसटी लगाने पर भी विचार किया जा सकता है। अभी राज्य सरकारों की लॉटरी पर 12% जीएसटी लगता है, जबकि राज्य की मान्यता प्राप्त लॉटरी पर 28% जीएसटी की दर है।
पिछली बैठकों में जीएसटी काउंसिल ने 22 चीजों पर जीएसटी की दर घटाई थी। वहीं, जीएसटी फॉर्म भरने की तारीख भी बढ़ाई थी। जीएसटी का कलेक्शन घट रहा है। दिसंबर में भी जीएसटी कलेक्शन सरकार के 1 लाख करोड़ रुपए के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)