कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने किया नयी शाखा का शुभारंभ

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपनी एक और नयी शाखा का शुभारंभ किया है।

इसके साथ ही कर्नाटक बैंक की कुल 835 शाखाएँ हो गयी हैं। बैंक की नयी शाखा बेंगलुरु में है। गौरतलब है कि यह बेंगलुरु क्षेत्र में कर्नाटक बैंक की 100वीं शाखा है। इससे पहले 02 जनवरी को कर्नाटक बैंक ने अपनी 834वीं शाखा कर्नाटक के कलबुर्गी में खोली थी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को कर्नाटक बैंक का शेयर 4.75 रुपये या 4.31% की जोरदार बढ़त के साथ 114.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,245.75 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 170.60 रुपये और निचला स्तर 92.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2019)