आज दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयर में करीब 5% की कमजोरी आयी है।
करीब सवा 3 बजे सेंसेक्स में 246 अंकों की तेजी के बावजूद निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर में 4.9% की गिरावट दिख रही है।
दरअसल खबरों के अनुसार रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने कंपनी के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों और बैंक सुविधा पर रेटिंग घटा दी है। क्रिसिल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों और बैंक सुविधा पर रेटिंग ए+/स्थिर से घटा कर ए/स्थिर कर दी है।
खबर है कि रेटिंग एजेंसी ने नकदी स्थिति में दिक्कत को इसके पीछे मुख्य कारण बताया, जैसा कि बैंक सीमाओं के पूर्ण उपयोग से पता चलता है। सितंबर 2018 तक पिछले 12 महीनों में दिलीप बिल्डकॉन ने औसतन 95% बैंक नकदी सीमा इस्तेमाल की।
उधर बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 411.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 405.70 रुपये पर खुल कर 384.70 रुपये के निचले भाव तक गिरा। सत्र समाप्त होने से कुछ मिनट पहले कंपनी के शेयरों में 20.20 रुपये या 4.91% की कमजोरी के साथ 391.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)