
सोमवार की तेज उछाल के बाद आज भारतीय शेयर बाजार ठहराव के दौर से गुजरा और अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। एक दिन पहले सामने आये खुदरा महँगाई (CPI) दर के आँकड़े में वृद्धि के कारण बाजार में थोड़ी चिंता दिखी।
हालाँकि आज आये आँकड़ों के मुताबिक थोक महँगाई दर (WPI) लगातार आठवें महीने शून्य से नीचे रही। जून 2015 में थोक महँगाई दर -2.4% रही।
आज बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 27,987 पर और एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 8,470 के स्तर पर खुले। सेंसेक्स ने 27,853 और निफ्टी ने 8,424 के निचले स्तरों को छुआ। सत्र के अंत में सेंसेक्स 28 अंक या 0.10% की गिरावट के साथ 27,933 पर बंद हुआ। निफ्टी 6 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 8,454 के स्तर बंद हुआ।
हालाँकि छोटे-मँझोले शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिला। जहाँ बीएसई मिडकैप में 0.14% की बढ़त दर्ज हुई, वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 0.56% ऊपर चढ़ा। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.27% की बढ़त दर्ज हुई और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.19% ऊपर चढ़ा।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में आज ऑटो (-0.93%), रियल्टी (-0.56%) और बैकिंग (-0.55%) को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों के सूचकांक हरे निशान में रहें। आईटी (0.89%), मेटल (0.70%), टीईसीके (0.68%), तेल-गैस (-0.64%) और हेल्थकेयर (0.64%) में बढ़त दर्ज हुई, वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल (0.53%), पावर (0.32%), एफएमसीजी (0.25%) और कैपिटल गुड्स (0.16%) भी ऊपर चढ़े। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2015)
Add comment