शेयर मंथन में खोजें

राग बाजारी : क्या शेयर बाजार ने बना ली है अपनी तलहटी?

राजीव रंजन झाराजीव रंजन झा : पिछले अंक में मैंने सीएलएसए की एक रिपोर्ट की मुख्य बातें सामने रखी थीं कि किस तरह उसमें निफ्टी 50 के लगभग 14,500 तक गिरने की संभावना जतायी गयी है।

साथ में लंबी अवधि के चार्ट पर भी इसी के आस-पास के प्रमुख लक्ष्य बनने के चलते लगभग 14,000 ऐसे स्तर के रूप में सामने आ रहा था, जिसकी काफी संभावना बन रही थी। साथ में घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर जो अनिश्चितताएँ हाल में हावी रही हैं, वे भी इन संभावनाओं को बल दे रही थीं।
मगर फिलहाल निफ्टी ने 15,000 के नीचे जाने से मना कर दिया है। पिछले महीने 17 जून को निफ्टी का निचला स्तर 15,183 का बना। वहाँ तक जाने से पहले निफ्टी ने 8 मार्च 2022 को बनी तलहटी 15,671 को भी तोड़ा और जुलाई 2021 की तलहटी 15,513 को भी। तकनीकी लिहाज से बहुत आदर्श स्थिति बन रही थी कि निफ्टी लगभग 14,000-14,500 तक फिसल जाये। पर ऐसा करने के बदले निफ्टी ने तात्कालिक रूप से 15,183 पर एक तलहटी बना ली है। अभी 8 जुलाई को यह ऊपर 16,276 तक चढ़ा, यानी लगभग तीन सप्ताह में इसने अपनी ताजा तलहटी से करीब 1,100 या 7.2% की बढ़त दिखा ली है। Rajeev Ranjan Jha

(शेयर मंथन, 10 जुलाई 2022)

यह मासिक पत्रिका निवेश मंथन के नियमित स्तंभ राग बाजारी में छपे लेख का संक्षिप्त रूप है। आप यह पूरा लेख निवेश मंथन के जुलाई 2022 अंक में पढ़ सकते हैं।) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"