शेयर मंथन में खोजें

6100 छूते-छूते 5900 की ओर पलट गया निफ्टी (Nifty)!

राजीव रंजन झा : सोमवार की रात आरबीआई ने अचानक छोटी अवधि की उधारी पर ब्याज दरों को बढ़ा कर शेयर बाजार को जोर का झटका दे दिया है, और वह झटका आज सुबह-सुबह निफ्टी (Nifty) में 100 से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत में दिख रहा है।
यानी अब निफ्टी 6100 की ओर तो पता नहीं कब जायेगा, लेकिन 5900 ठीक सामने नजर आ रहा है। आरबीआई ने रुपये की कमजोरी को थामने के लिए सीधे-सीधे मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करने के बदले बैंकिंग व्यवस्था में से नकदी को सोखने की रणनीति अपनायी है। अभी कुछ लोग यह आशंका जता ही रहे थे कि क्या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 30 जुलाई को अपनी तिमाही समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरें बढ़ा सकता है, कि उससे पहले ही आरबीआई ने दरें बढ़ा दी हैं। लेकिन यह बढ़ोतरी नीतिगत रेपो दर और रिवर्स रेपो दर में नहीं, बल्कि बैंक दर में की गयी है। बैंक दर अब 10.25% हो गयी है, जो इससे पहले 8.25% थी।
कल बाजार के पास मुनाफावसूली का मौका भी था, दस्तूर भी और इसने कुछ हद तक मुनाफावसूली की भी, लेकिन जल्दी ही हरियाली की ओर बढ़ गया। पिछले हफ्ते निफ्टी ने सोमवार 8 जुलाई के निचले स्तर 5776 से शुक्रवार 12 जुलाई के ऊपरी स्तर 6019 तक 243 अंक या 4.21% की उछाल दर्ज कर थी। इतनी उछाल के बाद सोमवार को मुनाफावसूली का दबाव उभरने के लिए किसी और कारण की जरूरत भी नहीं थी। मगर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के जो आँकड़े सामने आये, उन्होंने एक बहाना भी दे दिया। लोग सोच रहे थे कि डेढ़-दो फीसदी की बढ़त आ सकती है, जबकि हुआ उल्टा और आईआईपी में 1.6% की गिरावट आ गयी। साथ-साथ उपभोक्ता महँगाई दर (सीपीआई) बढ़ कर फिर से 10% के करीब पहुँच गयी।
सोमवार सुबह बाजार ने कमजोर शुरुआत की भी और लगा कि मुनाफावसूली शुरू हो गयी। लेकिन शुक्रवार के बंद स्तर 6009 की तुलना में केवल 28 अंक नीचे जाने के बाद निफ्टी ने 5981 से पलटी मार ली और वापस ऊपर चल पड़ा। यानी 243 अंक की उछाल के बाद मुनाफावसूली केवल 28 अंक की!
अगर आरबीआई का यह फैसला नहीं आता और अगर निफ्टी कल के ऊपरी स्तर 6038 से आगे निकल पाता तो यही माना जा सकता था कि अब यह 6090-6100 तक जा रहा है। दरअसल तकनीकी नजरिये से निफ्टी के पास करीब 6100 तक जाने के दो स्पष्ट कारण मौजूद थे। निफ्टी ने 24 जून को 5566 की तलहटी बनाने के बाद एक जुलाई को 5904 तक की उछाल दर्ज की जो 338 अंक की थी। इसके बाद तीन जुलाई को बनी अगली ऊपरी तलहटी 5760 से 338 अंक की उछाल निफ्टी को 6098 तक ले जाने की संभावना रखती थी।
दूसरी बात यह है कि 20 मई के शिखर 6229 से लेकर 5566 तक की गिरावट की 80% वापसी 6097 पर है। चूँकि इस संरचना में निफ्टी ने 61.8% वापसी के स्तर 5976 को पार कर लिया, इसलिए 80% वापसी का स्तर 6097 अगला स्वाभाविक लक्ष्य बन गया। यहाँ ध्यान दें कि सोमवार सुबह की कमजोरी में निफ्टी ने 5976 को नहीं तोड़ा था। इस तरह निफ्टी ने सोमवार को 5976 के ठीक ऊपर सहारा लिया और फिर से ऊपर चलने लगा। इसलिए काफी मुमकिन था कि यह अब अपना अगला लक्ष्य हासिल करे और 6100 की ओर बढ़े।
लेकिन आज सुबह बाजार खुलते ही निफ्टी ने 100 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ शुरुआत की। इसने न केवल 5976 को बड़े अंतर से तोड़ दिया, बल्कि सुबह-सुबह 5910 का निचला स्तर बनाया। यह निचला स्तर 5904 के एकदम करीब है, जहाँ इससे पहले बाधा मिल रही थी। अगर यह आज या अगले 1-2 दिनों में 5900 के नीचे फिसलता दिखा तो अगला प्रमुख सहारा 5819 पर हो सकता है, जो 6229 से 5566 तक की गिरावट की 38.2% वापसी का स्तर है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 16 जुलाई 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"