शेयर मंथन में खोजें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) को 360.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 360.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव इसके मौजूदा शेयर भाव से 30% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति इक्विटी शेयर बुक वैल्यू 257.26 रुपये होगी, जिस पर 18.32 के प्राइस टू बुक वैल्यू (PB/V) अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 360.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि सितंबर 2016 में समाप्त हुई तिमाही में सालाना आधार पर इसका व्यापार 11% बढ़ कर 33,40,831 करोड़ रुपये रहा। बैंक की निवेश पर ब्याज आय 6% बढ़ कर 11,385.23 करोड़ रुपये रही, जिससे बैंक को प्राप्त ब्याज 4% बढ़ कर 42,318.85 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 1% गिर कर 14,43,746 करोड़ रुपये रह गयी, मगर स्टेट बैंक की गैर-ब्याज आमदनी में 37% की वृद्धि हुई। दूसरी ओर सितंबर 2015 को समाप्त तिमाही में स्टेट बैंक की कुल जमा 14% बढ़त के साथ 1,85,89,999 करोड़ रुपये, कृषि ऋण 9% बढ़ कर 1,28,649 करोड़ रुपये और ऋण 8% ऊपर 14,81,832 करोड़ रुपये रहा। एसएमसी ने उल्लेख किया कि बैंक के आधार दर में कटौती और ऋण वृद्धि की तुलना में निवेश में उच्च विकास दर के कारण शुद्ध ब्याज मार्जिन में 3% की गिरावट आयी। इसके अलावा समेकित सकल एनपीए अनुपात 8.53%, शुद्ध एनपीए अनुपात 5.12% और समेकित प्रावधान कवरेज अनुपात बढ़ कर 58.58% रहा।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की समाप्ति तक बैंक की कुल जमा में खुदरा जमा की हिस्सेदारी बढ़ कर 53% रही। करोबार के विकास को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ने 260 नयी शाखाओं की शुरुआत करके सितंबर 2016 तक अपनी शाखाओं की कुल संख्या 17,142 की। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि अनुकूल बाजार परिस्थितियों से बैंक की ट्रेजरी आमदनी और सरकार द्वारा ईरान को तेल का भुगतान स्टेट बैंक के माध्यम से किय जाने से इसकी विदेशी मुद्रा कमाई में शानदार बढ़त हुई। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में उम्मीद जतायी है कि सरकार द्वारा पीएसयू कंपनियों के लिए उठाये जाने वाले कदम स्टेट बैंक के संभावित विकास का अगला चरण होंगे। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"