सेंसेक्स 464 अंक ऊपर चढ़ा

सात दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजारों ने अच्छी बढ़त दर्ज की। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 464 अंक यानी 5.49%  की बढ़त के साथ 8,915 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 140 अंक यानी 5.50% की तेजी के साथ 2693 पर बंद हुआ। आज की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान पावर, तेल और गैस, कैपिटल गुड्स, टीईसीके, पीएसयू, आईटी और बैंकिंग क्षेत्रों का रहा। बीएसई में इन सभी क्षेत्रों के सूचकांक तकरीबन 4.5-6.2% की उछाल के साथ बंद हुए।

आज सीएनएक्स मिडकैप ने हल्की बढ़त रही। इसी तरह बीएसई का मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक भी हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो ने उछाल दर्ज की। लेकिन डीएलएफ, जयप्रकाश एसोसिएट्स, एसीसी और टाटा पावर में गिरावट रही।

 आज की तेजी के दौर में भी रियल्टी ने 2% की गिरावट दर्ज की। इस क्षेत्र की कंपनी यूनिटेक में 9.39% और एचडीआईएल में 4.05% की कमी आई।

पावर क्षेत्र के शेयरों में अच्छी तेजी रही और इसका सूचकांक 6.21% ऊपर चढ़ा। इस क्षेत्र में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 59.85 रुपये या 14.07% की उछाल के साथ 485.20 रुपये पर बंद हुआ। जीवीके पावर में 13.28%, एनटीपीसी में 8.80%, सुजलॉन एनर्जी में 8.04% और बीएचईएल में 7.29% की मजबूती रही।

तेल और गैस सूचकांक ने 5.69% की उछाल भरी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती रिलायंस इंडस्ट्रीज में आयी, जो 68.75 रुपये यानी 6.49% की उछाल के साथ 1127.35 पर बंद हुआ। ओएनजीसी में 6.10%, रिलायंस पेट्रोलियम में 5.72% और कैर्न इंडिया में 5.52% की बढ़त रही

कैपिटल गुड्स सूचकांक में 5.59% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में लार्सन एंड टुब्रो में 6.75% , एल्स्टॉम प्रोजेक्ट में 4.90% और पुंज लॉयड में 4.71% की तेजी रही।

टीईसीके सूचकांक में 5.22% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में रिलायंस कम्युनिकेशंस ने सबसे ज्यादा मजबूती दर्ज की, जो 24.85 रुपये या 13.64% की उछाल के साथ 207.10 रुपये पर बंद हुआ। डेक्कन क्रॉनिकल में 11.75% और जागरण प्रकाशन में 9.53% की तेजी रही।

पीएसयू सूचकांक में 5.22% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त नेशनल एल्युमिनियम कंपनी की रही, जो 16.55 रुपये या 10.55% की उछाल के साथ 173.45 रुपये पर बंद हुआ।

आईटी सूचकांक में 5.04% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में टीसीएस 37.05 रुपये या 7.89% की उछाल के साथ 506.55 रुपये पर बंद हुआ। फाइनेंसियल टेक्नॉलॉजीज इंडिया में 7.52%, इंफोसिस टेक्नॉलॉजीज में 5.10% और एचसीएल में टेक्नॉलॉजीज में 5.01%  की बढ़त रही।